ग्वालियर।  झांसी के भगवंत पुरा क्षेत्र से संचालित होने वाली झांसी फैक्ट्री के नाम से प्रचलित अल-मर्जिया स्लोटर हाउस में स्वयं की 20फीसदी हिस्सेदारी बताने वाले नईम भाई का कहना है कि हम होली दिवाली झांसी प्रशासन को लाखों की मिठाई खिलाते हैं जिसके एवज में हमें स्लोटर हाउस में गैर कानूनी गतिविधियां करने की छूट दी जाती है। सब काम मिल जुलकर चलता है हम किस भी अधिकारी को मासिक चढ़वा नहीं देते है। क्यांेकि हमारी राजनेतिक पहुंच बहुत उंची है। इसलिये कोई अधिकारी हमारी फैक्ट्री की ओर ढेड़ी नजर से नहीं देख पाता। चाहे वह कलेक्टर हो, नगर निगम कमिशनर हो, प्रदूषण अधिकारी हो या फिर स्वास्थ्य अधिकारी इन्हें केवल चंद चांदी की टुकडे होली दिवाली को देकर इन का मुंह बंद कर दिया जाता है।
ये सारी कहानी जुबानी हमें नईम भाई ने बताई है जिसका हमारे पास वीडियो रिकार्ड है। उन्होंने बहुत कुछ बताया जो हम झांसी प्रशासन के लिये शर्म की बात जान पड़ रही हैं। जिसे हम अपनी खबर के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। जारी........