लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार से कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत सहारनपुर और मेरठ मंडल के रूट से की गयी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि तीन दिन तक यूपी के अलग-अलग मंडलों पर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाएं।
उल्लेखनीय है कि सूबे में पहली बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने इस नई परंपरा की शुरुआत की थी। सरकार बनने के बाद 2018 में पहली बार उन्होंने हेलिकॉप्टर से कांवड़ यात्रा के रूट का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे। इसके बाद हर साल कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर आज से तीन दिन तक सहारनपुर और मेरठ मंडल में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी। हेलिकॉप्टर से ही कांवड़ यात्रा की निगरानी भी होगी। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह के हादसों से कांवड़ियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं। सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रा में क्श्र बजाने पर लगी रोक हटाने का आदेश दिया था।