नई दिल्ली । वरिष्ठ भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राजनीति का एक बड़ा नाम माना जाता है। वह येदियुरप्पा ही हैं, जिन्होंने कर्नाटक में भाजपा को ना सिर्फ स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई बल्कि सत्ता तक पहुंचाने में भी बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए। हालांकि, पिछले साल पार्टी के निर्देश के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। फिलहाल वह सक्रिय राजनीति से दूर हैं। इस बीच येदियुरप्पा ने बड़ा ऐलान करते हुए यह भी कह दिया था कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बेटे और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के लिए अपनी शिकारीपुरा सीट को छोड़ दूंगा। येदियुरप्पा की घोषणा को उनकी चुनावी राजनीति की समाप्ति माना जा रहा है।
इस बीच शनिवार को फिर से येदियुरप्पा का बयान सामने आया है। येदियुरप्पा बयान पर कायम रहे कि उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा शिकारीपुर से लड़ेगा। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कह दिया है कि इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को करना है। उनका निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा। मैं इसके लिए मांग नहीं कर सकता, केवल सुझाव दे सकता हूं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम राज्य में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे। मैं हाथ जोड़कर शिकारीपुरा की जनता से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझसे भी अधिक अंतर से उन्हें जीत दिलाएं।’’
समर्थकों द्वारा पुराने मैसुरु क्षेत्र से विजयेंद्र को लड़ाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा कि उनपर वहां से लड़ने का बहुत दबाव है, लेकिन मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगा।