नई दिल्ली । राजधानी में दिल्ली सरकार 11 जुलाई से वन महोत्सव पखवाड़े की शुरूआत करने जा रही है। जिसके अंतर्गत लोगों को पौधे लगाने और इनके फायदे को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस महोत्सव की शुरुआत दिल्ली सरकार सेंट्रल रिज से करेगी। इसके साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मॉनसून के शुरुआत के साथ ही राजधानी में आम लोगों को मुफ्त में पौधे वितरित किए जाने का भी ऐलान किया है। दिल्ली की 14 बड़ी नर्सरियों में लोगों को निशुल्क औषधीय पौधे बांटे जा रहे हैं। पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कुछ दिनों पहले कमला नेहरू रिज से निशुल्क औषधीय पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके बाद दिल्ली सरकार की 14 सरकारी नर्सरियों से दिल्ली वासियों को मुफ्त में औषधीय पौधे बांटे जा रहे हैं। दिल्ली सरकार में इस साल लगभग 7 लाख पौधों को मुफ्त में वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे की दिल्ली में ग्रीन एरिया बढ़ाया जा सके। लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं, जिससे हमारे पर्यावरण और हमारे आसपास प्रदूषण कम हो ताकि हमें साफ हवा और ऑक्सीजन मिले।  यदि इस मानसून आप अपने घर में या अपने आसपास पौधे लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से अलग-अलग प्रकार के औषधीय पौधे मुफ्त में ला सकते हैं। इसमें आंवला, अमरूद, अर्जुन, कड़ी पत्ता, घृत कुमारी, गिलोय, जामुन, नींबू, सहजन, तुलसी, बेलपत्र, बेहड़ा आदि के पौधे शामिल है। दिल्ली सरकार की जिन-जिन नर्सरियों से लोगों को निशुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं। उसमें सेंट्रल दिल्ली की आनंद विहार, आईटीओ, कमला नेहरू, कोंडली, वेस्ट दिल्ली की रेवला खानपुर, खड़खड़ी जटमाल, बरार स्क्वायर, बिरला मंदिर, उतरी दिल्ली की पूण्ठकलां, कुतुबगढ़, मामुरपुर, अलीपुर और दक्षिण दिल्ली की तुग़लकाबाद, मालवीय नगर के पास हौजरानी नर्सरियां हैं।