आइपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम के पहले अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह से थोड़ी ढीले नजर आए, जबकि अर्शदीप की यार्कर प्रतिभा ने प्रभावित किया।हालांकि, अर्शदीप और उमरान को अपनी बारी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान भी टीम में हैं। अगर इन दो खिलाडि़यों में देखा जाए तो अर्शदीप उमरान से बेहतर नजर आए। भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ और पारस म्हांब्रे के साथ शाम के वक्त अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान उमरान ने तेज गेंदबाजी की जिसके लिए वह जाने जाते हैं, जबकि रिषभ पंत ने उनसे पार पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।दूसरी ओर युवा अर्शदीप ने पहले शार्ट स्पेल की और फिर गेंदबाजी कोच म्हांब्रे के नेतृत्व में यार्कर गेंदबाजी का अभ्यास किया। म्हांब्रे ने बीच की विकेट के सामने क्रीज पर ग्लव्स और वाइड लाइन के सामने एक बोतल रख दी और अर्शदीप को अलग-अलग गेंदों पर इन दोनों को निशाना बनाना थ।