उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद यूपी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।वाराणसी मंडल के कई जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। उत्तराखंड में तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।पहाड़ों पर हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है। उत्तराखंड में तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, राजधानी देहरादून में भारी बारिश के बाद एक पुराने घर की छत गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद यूपी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। वाराणसी मंडल के कई जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। प्रयागराज में भी गंगा-यमुना खतरे के निशान से 1.10 मीटर ऊपर हैं। बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है।रास्ते बंद हो गए हैं।देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इसके मद्देनजर मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक,इन जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।