जुलाई का महीना बीतने वाला है। अगस्त आने वाला है। नए महीने के साथ ही कई नियमों में बदलाव भी होने वाले हैं। हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। ऐसे में एक अगस्त से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में परिवर्तन हो सकता है। हालांकि यह एक अगस्त को ही पता चल पाएगा किया सिलेंडर की कीमतों में कितना इजाफा हुआ या कटौती हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा भी आने वाले एक अगस्त से चेक से जुड़े नियमों को बदलने जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पॉजिटिव पे सिस्टम  की शुरुआत भी एक अगस्त से होने वाली है। इसके साथ ही, अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे कई त्योहार मनाए भी मनाए जाने हैं। अगस्त महीने में बैंकों में अवकाश भी दूसरे महीनों से अधिक होंगे।बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक भुगतान के नियम एक अगस्त से बदलने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक भुगतान के नियमों में बदलाव किया है, ये बदलाव एक अगस्त से लागू होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को सूचना देते हुए बताया है कि एक अगस्त से पांच लाख रुपये या उससे अधिक की राशि वाले चेकों का भुगतान पॉजिटिव पे सिस्टम के आधार पर होगा।