भोपाल । राजधानी में जुलाई माह की शुरुआत से ही रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना हुआ है। जुलाई के 14 दिनों में हुई वर्षा ने जून के अलावा जुलाई की औसत वर्षा का कोटा भी फुल कर दिया है। इस सीजन में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 512.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो अब तक की सामान्य वर्षा 266.2 मिमी. की तुलना में 92 प्रतिशत अधिक है। उधर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब दो बजे शहर में भीषण गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा हुई। इससे रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 166, खरगोन में 110.5, इंदौर 73.4, छिंदवाड़ा में 52.8, भोपाल में 4.6, धार में 35.4, उज्जैन में 35, पचमढ़ी में 24.4, रायसेन में 22, बैतूल में 20.4, रतलाम में 16, सिवनी में 12.4, मंडला में 9.2, नरसिंहपुर में नौ, नर्मदापुरम में 7.6, मलाजखंड में सात, ग्वालियर में 0.7 मिलीमीटर वर्षा हुई।