इंदौर के कई इलाकों में रात आठ बजे एकाएक मौसम बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इंदौर में देर रात तक बारिश हुई। शनिवार को इस सीजन में पहली बार बादल मेहरबान हुए और इंदौर में प्री मानसून की बारिश हुई। सुबह तेज गर्मी का अहसास हुआ, वहीं दोपहर तीन बजे बाद तेज हवा चलने लगी।मुंबई में शनिवार को मानसून पहुंच चुका है। ऐसे में 18 से 20 जून तक मानसून के इंदौर पहुंचने की संभावना है। मालूम हो कि बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर पानी भर गया। कई इलाकों में पेड़ गिरने की शिकायतें भी मिली। वहीं पहली बारिश में ही इंदौर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी। मौसम की पहली बारिश के साथ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्री-मानसून मेंटेनेंस की भी पोल खुल गई। शनिवार शाम बारिश का दौर शुरू होने के साथ इंदौर की कम से कम सवा सौ कालोनियों और मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। बिजली जाने के बाद परेशान उपभोक्ताओं की शिकायतें भी दर्ज नहीं हो सकी। बिजली वितरण के साथ काल सेंटर की सेवा भी ठप पड़ गई।