ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से भूसा व्यापारी की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद, जनपद के थाना नारखी क्षेत्र में गोंछ के बाग के पास भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में भूसा व्यापारी की मौत हो गई। घटना के पीछे यह माना जा रहा है कि चालक को नींद का झोंका आने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित हुई और खाई में पलट गई। मृतक की पहचान सतेंद्र निवासी टोडलपुर के रूप में हुई है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठा दूसरा व्यक्ति रामवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर के पलट से ही अफरा तफरी मच गई। अन्य यात्री, जो निकल कर जा रहे थे उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्रैक्टर ट्राली को उठाकर सत्येंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। ट्रैक्टर नगला गिरधारी भूसा लेकर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष नारखी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।