भोपाल ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय भाेपाल दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने भोपाल में अमित शाह के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया था। शनिवार काे भी भोपाल पुलिस आयुक्त और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ एसपीजी के अधिकारी कार्यक्रम स्थलाें का जायजा ले रहे हैं। अमित शाह रविवार रात ग्यारह बजे भोपाल पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह 11 बजे से वह विभिन्न कार्यक्रमाें में शामिल होंगे। उनके ठहरने के लिए वीआइपी गेस्ट हाउस के साथ ही ताज लेक फ्रंट होटल में व्यवस्था की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए विमानतल से लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों व ठहरने के स्थान पर सुरक्षाकर्मियों का सख्त पहरा रहेगा। करीब पांच हजार पुलिस जवानों को इसके लिए लगाया जा रहा है। 12 से अधिक आइपीएस अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

चार हैलीपेड किए गए तैयार

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को देखते हुए शहर में चार हैलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये हैलीपेड भौंरी और लाल परेड ग्राउंड में बनाए जा रहे हैं। शाह इंटर स्टेट काउसिंल की बैठक के बाद नेशनल फ फाेरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपरान्ह पौने चार बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान गृह विभाग द्वारा तैयार पुलिस आवास एवं प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। इससे बाद वह कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।