Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर ने 2 गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, सबसे ज्यादा रन देने का बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 की ऑक्शन में जब शार्दुल ठाकुर को किसी टीम ने नहीं खरीदा था तो काफी क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान थे. कहा जा रहा था कि शार्दुल ठाकुर बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और वो किसी भी टीम के काम आ सकते हैं लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुक्रवार को खेले गए मैच में शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल की सभी टीमों के फैसले को सही साबित कर दिया. दरअसल शार्दुल ठाकुर केरल के खिलाफ हुए मैच में इतनी बुरी तरह पिटे कि एक अनचाहा रिकॉर्ड ही बन गया. शार्दुल ठाकुर ने केरल के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन लुटाए और उनकी टीम मुंबई 43 रनों से मैच हार गई.
शार्दुल ठाकुर की खराब गेंदबाजी
शार्दुल ठाकुर ने केरल के खिलाफ खराब गेंदबाजी की सारी हदें तोड़ दी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 69 रन दिए और उनकी इस गेंदबाजी में कुल 4 चौके और 6 छक्के लगे. शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर में ही 3 छक्के और एक चौका लगवा दिया, नतीजा केरल की टीम 234 रन बनाने में कामयाब रही. शार्दुल की सबसे ज्यादा पिटाई रोहित कुन्नूमल और सलमान नजीर ने की. कुन्नूमल ने अपनी 87 रनों क पारी में 7 छक्के लगाए. वहीं सलमान नजीर ने नाबाद 99 रनों की पारी में 8 छक्के मारे.
रहाणे की पारी गई बेकार
मुंबई की बल्लेबाजी यूनिट बहुत मजबूत थी. टीम में पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज थे लेकिन इसके बावजूद ये टीम मैच हार गई. शॉ ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन ये खिलाड़ी 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गया. अंगकृष ने 15 गेंदों में 16 ही रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 32 रनों की पारी खेली. रहाणे ने 4 छक्के और 5 चौकों के दम पर 35 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच मुंबई के हाथों से निकल गया.