भोपाल । जानी-मानी कंपनी जिंदल स्टील की नकली सील लगाकर स्टील के पाईप बेचने वाले फैक्ट्री मालिक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के बाद तीन टन कंपनी के नाम से बेचा जा रहा लोकल माल को बरामद कर लिया है। आरोपित अशोका गार्डन औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री से पाइप की सप्लाई करता था और कंपनी की सील लगाकर मार्केट में बेचा करता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और कापीराइट एक्ट की एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपित पर धोखाधड़ी औ कापीराइट एक्ट की एफआइआर दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। अशोका गार्डन थाने के एसआई बलजीत सिंह के मुताबिक गुड़गांव हरियाणा निवासी जिंदल स्टील कंपनी अधिकारी नरेंद्र संधू ने थाने आकर लिखित शिकायत की थी कि औद्योगिक क्षेत्र ए सेक्टर अशोका गार्डन में अर्पित अग्रवाल रहते हैं। उन्होंने अपने घर में फैक्ट्री लगा रही है। वह स्टील के बर्तन और पाइप बनाकर पूरे प्रदेश में सप्लाई करते हैं।
वह पाइप पर जिंदल स्टील की सील लगाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है। जबकि जिंदल कंपनी से उनका कोई लेना देना नहीं है। इस पर पुलिस ने अर्पित की फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां से करीब तीन टन नकली स्टील पाइन बरामद किए गए। उन पर जिंदल स्टील की सील लगाई जा रही थी। आरोपित फैक्ट्री मालिक करीब छह माह से इस तरह से सामान्य स्टील को जिंदल कंपनी की सील लगाकर बेच रहा था। उसने छह माह में हजारों टन स्टील को इस तरह से प्रदेश के अलग - अलग हिस्सों में बेचा है। पुलिस उन व्यापारियों की सूची तैयार की है।जो अर्पित से स्टील खरीद करते हैं।