देश की धनाढ्य महिलाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम है। वे इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल नंबर एक पर हैं। लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है।फैशन ब्रांड NYKAA की सीईओ फाल्गुनी नायर ने सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमन बनने के मामले में बायोकॉन की सीईओ किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ दिया है। कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमिन लिस्ट के अनुमार NYKAA सीईओ संपत्ति में 963% की बढ़त के साथ देश की दूसरी सबसे अमीर महिला बन गईं हैं।इस लिस्ट में पहले नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम है। वे इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल नंबर एक पर हैं। लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है। वह इस लिस्ट में शामिल एकमात्र महिला हैं जो एक लिस्टेड आईटी कंपनी को लीड कर रहीं हैं। उनके बाद 57,520 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ फाल्गुनी नायर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।