एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत ने अपने दोनों लीग मुकाबले जीत लिए हैं। पहले मैच में रोहित की टीम ने पाकिस्तान और दूसरे मैच में बुधवार को हांगकांग को 40 रन से हराया।
हांगकांग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 3,500 रनों का आंकड़ा छू लिया। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
रोहित ने 2007 में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। शुरुआती सालों में उनके अंदर प्रतिभा तो थी, लेकिन वो उसके मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। 2013 में उनके करियर ने रुख बदला और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले 5 साल में रोहित ने 72 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 2,156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं।