भोपाल। राजधानी के एमपी नगर इलाके मे स्थित रचना नगर रेलवे ट्रैक के पास बनी नाल मे से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस को मोके से एक मिली एक पन्नी मे दस्तावेज सहित सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने कर्ज से परेशान होने के बात के साथ ही रिकवरी एजेंट समेत अन्य लोगों के नाम लिखे हैं, जो उस पर दबाव बना रहे थे। थाना पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस टीम ने घटनास्थल से मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान सुदामा नगर कोकता, थाना बिलिखिरिया मे रहने वाले 34 वर्षीय अमर घोघिया पिता नानकराम घोघिया के रूप में की है। सूचना मिलने पर पहुचें मृतक के पिता नानकराम ने पुलिस को शुरुआती पूछताछ मे बताया कि उनका बेटा अमर विवाहित था, ओर गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लेथ मशीन आपरेटर का काम करता था। परिवार ने लोन लिया हुआ था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो उसे जमा नही कर पा रहे थे। इस कारण रिकवरी एजेंट उसे परेशान कर रहे थे। बीते दिन वो घर से दूसरे शहर मे काम करने जाने का कहकर निकल गया था, जाने से पहले उसने अपना मोबाइल घर में ही छोड़ दिया था। परिवार वालो के लिये लिखे सुसाइड नोट मे मृतक ने लिखा है कि पापा आप बहुत अच्छे थे, बहुत प्यार करते थे। अब मैं जाना चाहता हूं, अब बाद में मिलूंगा। सुसाइड नोट में उसने पिता का नंबर लिखने के साथ ही माता पिता से माफी मांगी है। उसने पत्नी के लिए लिखा है, कि कर्ज से मैं बहुत परेशान हूं। वही दोस्तों के लिए लिखा था, कि मेरी लाश पापा तक पहुंचा देना। पुलिस ने बताया कि शव करीब तीन, चार दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह से सड़ चुकी थी। वही नाली के मटमैले पानी में लाश पड़ी होने के कारण किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी। पुलिस का कहना है, मृतक ने ट्रैन के सामने आकर आत्महत्या की है, संभवत ट्रैन से टकराने के बाद वह नाली में गिर गया था। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जॉच कर रही है। बताया गया है कि जॉच के बाद पुलिस रिकवरी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।