रायपुर | छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। 18 जुलाई को मतदान होना है। बुधवार की शाम को नई दिल्ली से निर्वाचन सामग्री रायपुर पहुंचेगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल मतपेटी, मतपत्र एवं अन्य सामान लेकर शाम 7:45 बजे के नियमित विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में उपयोग होने वाली मतपेटी के लिए प्लेन में डिजिग्नेटेड एयर टिकट बुकिंग कराई गई है। निर्वाचन आयोग से मतपेटी को चेक-इन-बैगेज में रखने की मनाही है।रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए विधानसभा स्थित स्ट्रांग-रूम तक पहुंचाया जाएगा और 18 जुलाई को मतदान शुरू होने तक सुरक्षा में रखा जाएगा। मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में होगी। चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें प्रदेश के 90 विधायक मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग की अनुमति पर अन्य राज्यों के निर्वाचक भी इस केंद्र में अपना मत डाल सकते हैं।