लखनऊ । कांगे्रस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कई बार ‘‘इन्वेस्टमेण्ट समिटि’’ हुई, लेकिन जो घोषणायें की गयी वह केवल घोषणा ही रह गयीं, उस अनुपात मेे न ही इन्वेस्टमेण्ट हुआ और न नौकरियांॅ ही मिली। ऐसा मालूम होता है कि प्रदेश सरकार में ‘‘स्थानांतरण उद्योग’’ बढ़ता जा रहा है, कई महत्वपूर्ण विभाग के मंत्रियों तथा राज्य मंत्रियों ने लिखकर एवं मौखिक रूप से और मीडिया के द्वारा भी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपनी पीड़ा तथा असंतोष खुलेआम व्यक्त किया है। कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा ने शनिवार को यहां बयान जारी कर कहा कि सैकड़ों करोड़ की ‘‘इन्वेस्टमेण्ट समिटि’’ में जो घोषणायें की गयी उन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सत्ता के गलियारों में यह खबर है कि सैकड़ों करोड़ की हेराफोरी हुई है, और यह आरोप विपक्ष नहीं वरन सत्ता पक्ष के महत्वपूर्ण विधायक और विभाग के मंत्रियों ने लगाया हैं।