भोपाल। राजधानी में  गरीब ही नहीं है, अमीर भी बिजली की चोरी में पीछे नहीं है। बिजली चोरी के 558 प्रकरणों में से आधे सम्पन्न परिवारों के घर के हैं। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के शहर वृत्त ने इन बिजली चोरों को पकड़ा है। यह कार्रवाई एक से 10 जून के बीच की है। बिजली कंपनी ने बिजली चोरी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है, जिसमें कहा है कि मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पाए गए तो शासकीय संपत्‍ति से छेड़छाड़ का केस बनाया जाएगा। इस तरह के प्रकरणों में जेल व जुर्माना दोनों के प्रविधान हैं। शहर में बिजली चोरी करने वाले जिन 558 लोगों को पकड़ा गया है, उन्होंने एक अनुमान के मुताबिक 50 लाख रुपये की बिजली चोरी कर जलाई है। बिजली कंपनी ने इन पर 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ये नियमानुसार कनेक्शन लेकर बिजली जलाते तो 50 लाख रुपये चुकाने पड़ते, अब इन्हें 1.30 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। नहीं चुकाएं तो पुलिस व कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे।बता दें कि शहर में 4.50 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनके लिए खरीदी जाने वाली कुल बिजली में से 15 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। चोरी के प्रकरणों में पता चला है कि बिजली चोरी करने वाले लोग मीटरों में छेड़छाड़ करते हैं। मीटरों तक करंट तो जाता है, लेकिन मीटरों मं विद्युत कनेक्‍शन को बायपास बिजली चोरी की जा रही है।