भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से शिवपुरी, विदिशा और हरदा के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने निवास कार्यालय में भेंट की। जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, किसान-कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ तथा विधायक श्री उमाकांत शर्मा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। केन्द्र और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पर्यावरण- संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान के रूप में गतिविधियों का संचालन किया जाए।