काठमांडू । नेपाल ने अपने बिजली एक्सचेंज बाजार के जरिए भारत को कुल स्वीकृत 364 मेगावाट बिजली देना शुरू कर दिया है। नेपाल सरकार के स्वामित्व वाले निकाय नेपाल बिजली प्राधिकरण (एनईए) के अनुसार, इस साल अच्छी बारिश होने से नेपाल लगातार दूसरे वर्ष अपने बिजली एक्सचेंज बाजार के माध्यम से भारत को अधिशेष बिजली का निर्यात कर रहा है।
एनईए के उप प्रबंध निदेशक प्रदीप थिके ने बताया कि त्रिशूली और देवीघाट जलविद्युत परियोजनाओं से 37.7 मेगावाट, कालीगंडकी जलविद्युत परियोजना से 140 मेगावाट, मध्य मर्सियांगडी से 68 मेगावाट, मर्सियांगडी से 67 मेगावाट और लिखु-4 से 51 मेगावाट की बिक्री भारत को की जा रही है।
एनईए ने गत दो जून को त्रिशूली और देवीघाट से पैदा हुई उत्पन्न बिजली की बिक्री शुरू की थी। इस साल जून से नवंबर के अंत तक भारत को 364 मेगावाट बिजली बेचने से नेपाल को 4.78 अरब रुपए प्राप्त होने की संभावना है।