भोपाल । प्रदेश में फिलहाल मानसून मेहरबान है। बीते तीन-चार दिन से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में रुक-रुककर झमाझम वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल वर्षा से राहत के आसार नहीं हैं। राजधानी की बात करें तो मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक भोपाल बैरागढ़ में 17.9, भोपाल सिटी में 14.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भोपाल में 26.1 मिमी वर्षा हुई। वहीं नमी का स्‍तर 97 फीसदी पाया गया। रोजाना हो रही वर्षा ने मौसम पूरी तरह बदल दिया है। तापमान में काफी गिरावट आ गई है। वर्षा ने शहर की व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। एक जून से 13 जुलाई तक हुई वर्षा के आंकड़ों मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में अभी भी औसत से 5 प्रतिशत कम वर्षा हुई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 27 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि पूरे प्रदेश में औसत से 11 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।मौसम विज्ञानियों ने 13 जुलाई के लिए भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर व शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में आरेंज अलर्ट जारी रखा है |