भोपाल । भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण–पश्चिम मानसून ने गुरुवार को अपनी तय तारीख 16 जून को बैतूल एवं खंडवा के रास्ते प्रवेश कर लिया है। हालांकि राजधानी में मानसून के आने में अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूरे मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। विशेषकर भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अच्छी वर्षा होगी। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जबलपुर में 32, दमोह में 26, बैतूल में 25, मंडला में 24, सतना में 20.8, खंडवा में 20, पचमढ़ी में 18.2, दतिया में 16.8, सीधी में 12.2, छिंदवाड़ा में 9.8, रीवा में 9.0, सिवनी 8.2,ग्वालियर में 3.0, नर्मदापुरम में 2.6, उमरिया में 2.8, सागर में 2.4, नौगांव में 1.8, मलाजखंड में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुर्इ।मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावित तारीख 16 जून एवं भोपाल में मानसून के आने की तारीख 20 जून तय है। गुरुवार को मानसून ने खंडवा एवं बैतूल जिले से प्रवेश कर लिया है।