मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों में बिकवाली देखी गई और बीएसई पर इसके शेयरों में गिरावट देखी गई। LIC के शेयर एनएसई पर 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 752.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं, LIC का Market Cap भी 5 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया। LIC का बाजार पूंजीकरण  4,75,92,445.20 रुपये रहा।आपको बताते चलें कि LIC के स्‍टॉक्‍स में लगातार 6 कारोबारी सत्रों से गिरावट देखी जा रही है। सोमवार तक की बात करें तो 5 कारोबारी सत्रों में एलआईसी के शेयर 6 प्रतिशत टूट चुके हैं। वहीं बीएसई का सेंसेक्‍स इस अवधि में सिर्फ 0.83 प्रतिशत टूटा है। 17 मई को LIC के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग हुई थी। इश्‍यू प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 8 प्रतिशत के गिरावट के साथ हुई थी। अगर सोमवार यानी आज आई गिरावट को भी इसमें शामिल कर लिया जाए तो 949 रुपये के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले इसमें 17 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।LIC का IPO देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ था। इसका आकार 20,557 करोड़़ रुपये का था और इसे मात्र 2.95 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था। खुदरा निवेशकों के इसके शेयर 905 रुपये प्रति शेयर पर आवंटित किए गए थे, वहीं पॉलिसीधारकों यह 889 रुपये प्रति शेयर पर आवंटित किया गया था।