भोपाल    पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर 28 अगस्त को छिंदवाड़ा प्रवास पर आएंगे यहां 3 दिन रह कर आगामी निकाय चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। इस बार वे तीन दिन के लिए 28 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। पिछले दौरे में कमलनाथ ने पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहा था कि जीत के बाद घर नहीं बैठना है। बल्कि लोगों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। कौन से क्षेत्र में हारे और क्यों हारे इस पर विचार करते हुए कार्य करना है। भाजपा द्वारा केंद्रीय मंत्री के जरिए कराई जा रही उनके गढ़ की घेराबंदी के बीच खुद ही मोर्चा संभाल रहे हैं। वे कोई भी मौका न दिए जाने की रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले जिले के शेष 6 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ अपने इस दौरे में जिन निकायों में चुनाव होना है वहां चुनाव की तैयारियों - पर चर्चा करने वाले हैं।

नगर निगम में लेंगे बैठक

लगभग 18 साल बाद छिंदवाड़ा नगर निगम की सत्ता में लौटी कांग्रेस में काफी उत्साह दिख रहा है। ऐसे में कमलनाथ नगरनिगम पहुंचकर बैठक लेंगे और शहर विकास की रणनीति पर चर्चा करेंगे।