मतदान से पहले कई जगहों पर हुई बारिश, ईवीएम नहीं हुए चालू
वाराणसी | यूपी के नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। वाराणसी में कई जगह सात बजे के बाद शुरू हुआ मतदान। मतदान से पहले ही वाराणसी में बारिश शुरू हो गई। दनियालपुर में ईवीएम चालू नहीं होने से सेक्टर मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा गया। उन्होंने विशेषज्ञ की मदद से ईवीएम चालू करवाएं। इसी प्रकार का कमच्छा में ईवीएम की बैटरी लो होने से मतदान समय से शुरू नहीं हो सका। बैटरी बदल के साथ बजे के बाद मतदान शुरू हुआ।बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में गुरुवार को वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर) में वोट डाले जा रहे हैं।वाराणसी मंडल के 24.37 लाख 278 मतदाता वोट करेंगे। बता दें कि वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह वाराणसी की गंगापुर सहित चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर के 236 नगर पंचायत व पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।