कोरोना महामारी का असर सबसे ज्यादा उद्योग पर पड़ा था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद उद्योग जगत की गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। यही वजह है कि औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार अप्रैल माह में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बेहतर इजाफा हुआ है। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 7.1 फीसद तक बढ़ गया है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिजली और खनन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिससे अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त-वर्ष के पहले महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक बिजली और खनन क्षेत्र में क्रमश: 11.8 फीसदी और 7.8 फीसदी की वृद्धि हुई है। यूज्ड-बेस्ड क्लासिफिकेशन के अनुसार, कैपिटल गुड्स सेगमेंट में 14.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सस्टनेबल कंज्यूमर सेक्टर में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।एनएसओ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्राइमरी गुड्स में 10.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, इंटरमीडियट गुड्स में 7.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है।