अमेठी के जिला निर्वाचन कार्यालय में लगी आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख...
उत्तर प्रदेश : अमेठी जिले के कलेक्ट्रेट की प्रथम मंजिल पर स्थित निर्वाचन कार्यालय में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। कार्यालय से धुआं उठता देख कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड ने इसकी सूचना अफसरों को दी। कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गए।
सूचना मिलते ही एडीएम अजीत कुमार सिंह व एसडीएम राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। अफसरों की मौजदगी में कर्मचारियों ने कार्यालय का ताला तोड़ा। इसी बीच मौके पर पहुंचे फायर वाहन ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है। एएसपी हरेंद्र कुमार व सीओ मयंक द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। एडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। किसी कर्मी की लापरवाही मिलेगी तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।