डिंडौरी ।  कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत गुरुवार की देर शाम मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की लिखित शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता घृणा की भावना पैदा करने के साथ राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन लगाने की धारा 153बी (1ए) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने शिकायत में आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा 27 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्र पत्‍नी कहकर देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि इससे पूरे देश के जनजातीय समाज का अपमान हुआ है। धुर्वे ने बताया कि चौधरी द्वारा जानबूझकर आदिवासी महिला राष्ट्रपति को अपमानित किया गया है। यह देश की एकता और अखंडता पर घोर प्रहार है। उन्होंने इस मामले में आदिवासी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी। कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय मंत्री के साथ पर्यटन विभाग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विनोद गोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में अन्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना के लिए नई दिल्ली को अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थानांतरित किया है। कोतवाली पहुंचे भाजपाइयों ने नारेबाजी कर विरोध भी जताया।