मोदी सरकार की संपूर्ण भारत के मजदूर परिवारों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना के प्रति लोगों का उत्साह अब ठंडा पड़ गया है। इस योजना के तहत यूपी में गरीब मजदूर परिवारों को एक हजार रुपया महीना भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद ई-श्रमिक कार्ड बनवाने की, जो होड़ मची थी, अब वह कहीं दिख नहीं रही है। बता दें इसके तहत दो लाख रुपया दुर्घटना बीमा भी मिल रहा है। 30 दिसंबर 2021 को रिकॉर्ड 80 लाख लोगों को ई-श्रमिक कार्ड जारी किए गए थे। इसके बाद यह संख्या निरंतर घटती गई। रविवार 19 जून को देशभर में केवल 36447 कार्ड ही बने थे। अभी तक 27 करोड़ 86 लाख 20 हजार 803 लोग ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।