दिवाली का त्यौहार आते ही बाजारों में रौनक दिखने लगती है। मिठाई और गिफ्ट आइटम बेचने वाली दुकानों पर भीड़ दिखाई देने लगती है। लोग त्यौहार पर अपनों को मिठाई देकर खुशियां बांटते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे समय बदल रहा है, उपहार देने के तरीके भी बदल रहे हैं। अब लोग मिठाई की जगह तरह-तरह के लग्जरी गिफ्ट आइटम जैसे ड्राई फ्रूट्स और नमकीन के गिफ्ट पैक देने लगे हैं। इसी वजह से अब त्यौहार पर मिठाई से ज्यादा गिफ्ट आइटम की डिमांड हो गई है।

गिफ्ट आइटम की ज्यादा डिमांड

पहले जहां दिवाली के त्यौहार पर मिठाई की दुकानों पर हफ्तों पहले से ऑर्डर आ जाते थे, वहीं अब मिठाई की जगह गिफ्ट पैक ने ले ली है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और कंपनियां भी अब मिठाई की जगह अपने कर्मचारियों के लिए गिफ्ट पैक मंगवा रही हैं।

आम लोग भी अब गिफ्ट पैक पसंद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में मिठाई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों में गिफ्ट आइटम शामिल कर लिए हैं, क्योंकि मिठाई से ज्यादा गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं। गिफ्ट आइटम में ड्राई फ्रूट गिफ्ट के साथ ही कई तरह के स्नैक्स और चॉकलेट वाले गिफ्ट पैक शामिल हैं। ड्राई फ्रूट्स से बने गिफ्ट पैक भी काफी पसंद किए जा रहे हैं और इनकी अच्छी खासी डिमांड है।

गिफ्ट आइटम की कीमत ₹500 से लेकर ₹10,000 तक है

गिफ्ट आइटम की कीमत ₹500 से शुरू होती है, जिसमें आप ड्राई फ्रूट्स से बने आइटम ले सकते हैं। वहीं, ₹10,000 तक के गिफ्ट आइटम भी बाजार में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही चॉकलेट और स्नैक्स से बने छोटे-छोटे गिफ्ट पैक भी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं, जो बच्चों को गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। हालांकि, मिठाई कारोबारियों ने दिवाली के लिए खास मिठाइयां भी तैयार की हैं। बाजार में तरह-तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं। मिठाइयों की कीमत ₹500 से शुरू होकर ₹2,500 तक है।