भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने विदेशों से अपनी खरीदारी के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर करने का जिम्मा निजी क्षेत्र के तीन बैंकों HDFC बैंक लिमिटेड, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक को सौंपा है। मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के इस फैसले पर कुछ लोग यह कहकर सवाल भी उठा रहे हैं कि इस लिस्ट में एक भी पब्लिक सेक्टर बैंक का नाम क्यों शामिल नहीं है? क्या सरकार को सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों पर भरोसा नहीं है।