तीन जून को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व कम होकर 601.057 अरब डॉलर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इसमें 30.6 करोड़ डॉलर की कमी आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर रह गईं।देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से गिरावट आई है। तीन जून को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व कम होकर 601.057 अरब डॉलर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इसमें 30.6 करोड़ डॉलर की कमी आई है। गौरतलब है कि इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया था, जबकि 20 मई को समाप्त सप्ताह में यह 4.23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 597.509 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।