भोपाल । 2018 की तरह कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ 2023 के विधानसभा चुनाव में उतरने की योजना बना रही है। इस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। पार्टी का फोकस किसान युवा महिला कर्मचारी ग्रामीण और छोटे व्यापारी पर रहेगा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि आगामी चुनाव में हमारा फोकस फोर बी यानी भय भूख भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर रहेगा। इससे निपटने का रोडमैप हम वचन पत्र में जनता के सामने रखेंगे।जानकारी के अनुसार कांग्रेस आगामी चुनाव में लिएउन सभी मुद्दों पर कार्ययोजना बना रही है जिन्हें राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान उठाया है। इसमें किसान युवा कर्मचारी ग्रामीण और छोटे व्यापारियों के मुद्दे शामिल हैं। कमल नाथ द्वारा की जा रही घोषणाएं भी इसी कार्ययोजना का हिस्सा मानी जा रही हैं। पार्टी ने यह तय कर लिया है कि चुनाव में उन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा जिनका समर्थन पिछले चुनाव में जनता ने कर सरकार बनवाई थी।
पुरानी योजनाओं पर पुन: फोकस
2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया था। इसमें किसानों की ऋण माफी सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली कर्मचारी आयोग का गठन पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश जैसे विषय शामिल थे। कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन पर काम भी प्रारंभ हुआ लेकिन डेढ़ साल में सरकार गिर गई। पार्टी ने अब उन विषयों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है जिन्हें जनसमर्थन तो मिला था लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण पूरी तरह क्रियान्वित नहीं हो पाए। यही कारण है कि कमल नाथ ने सरकार में आने पर बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाली योजनाओं को फिर से लागू करने की घोषणा की हैं। इसमें कर्मचारी वर्ग से जुड़ी पुरानी पेंशन किसानों ऋण माफी सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली देना शामिल हैं। इसी तरह अन्य योजनाओं को खाका भी तैयार हो रहा है। अनुसूचित जाति-जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के लिए स्वरोजगार की योजनाओं को लेकर भी अलग-अलग संगठनों से संवाद कर पता लगाया जा रहा है कि वे क्या चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार ने पिछले दिनों इन सभी वर्गों से जुड़ी स्वरोजगार योजना लागू की है।