भोपाल ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रातः सीएम हाउस कार्यालय से वीसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पन्ना जिले में संचालित विकासकार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें। मेरे पास जो जानकारी आई है उनमें अनुचित मांग की शिकायत है, देखो क्या है, जांच करो और रिपोर्ट दो क्या कार्रवाई की? मेरे पूछने का मतलब सीधा है कि कहीं भी, कोई भी अनुचित राशि ना मांगे, जो मांगे उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करें। सीएम को बताया गया कि आवास योजना शहरी के तहत मार्च 2021 के बाद 10,000 आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें 62% पूरे हुए, शेष पर काम चल रहा है। इस पर सीएम ने पूछा कि बांकी के काम पूरे क्यों नहीं हुए? क्या कोई दिक्कत है? इस पर कलेक्टर ने बताया कि जियो टैगिंग की दिक्कत आई है। मार्च में नए 6500 आवास स्वीकृत हुए हैं इसलिए भी लेट हुए हैं। सीएम ने समय सीमा में आवास योजना काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। आवास योजना के कार्य को कमिश्नर भी देखते हैं कि नहीं देखते, क्या दिक्कत है। 4 महीने तक जियो टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा? कलेक्टर, आपके पास या तो जानकारी नहीं है या बता नहीं पा रहे हो। ये बिल्कुल ठीक नहीं है। सीएम ने कहा कि एडाप्ट एन आंगनवाड़ी में पन्ना ने अच्छा काम किया है, इसके लिए बधाई। जो खिलौने इकट्ठा हुए क्या वह आंगनवाड़ियों को दे चुके हैं। जिन्होंने आंगनवाडी एडाप्‍ट की हैं उनसे वर्चुअली जुड़ें। मेरा अनुभव है जनता सहयोग के लिये तैयार है। बस उन्हें प्लेटफार्म मिले। जिले में बच्चों को मिल्क पाउडर देने की पहल अच्छी है। यह अच्छा नवाचार है, बधाई। हम टारगेट तय करें कि बच्चे अंडरवेट न रहें। पन्ना धर्मनगरी है। यहां लोग अच्छे काम के लिए पीछे नहीं रहते।