भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में बरगद, नीम और केसिया के पौधे रोपे। टी.वी. न्यूज चैनल हिन्दी खबर और राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के सदस्यों ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फाउंडेशन की पर्यावरण हितैषी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। फाउंडेशन के सदस्यों में श्री मनोज अग्रवाल, श्रीमती दीपा ठाकुर, श्री जे.डी. ठाकुर और श्री अरोरा शामिल हैं। न्यूज चैनल हिन्दी खबर के श्री कुशवाह, श्री शाहनवाज और श्री नासिर ने भी पौध-रोपण किया।

पौधों का महत्व

बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। इसी तरह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। केसिया जावानिका की छाल और पत्तियों के उपयोग से आयुर्वेदिक दवाएँ निर्मित की जाती हैं।