भोपाल । नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे अंतिम चरण की मतगणना बुधवार को हो रही है। सुबह 09 बजे से मतगणना शुरू हुई। दोपहर तक ज्यादातर नगर पालिकाओं/परिषदों के रुझान के साथ-साथ नतीजे भी आ गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में नगरीय निकायों में भाजपा का कब्जा बरकरार है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में तीनों नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई। तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज और रहटी मिलाकर कुल 45 वार्ड में कॉग्रेस को मात्र 2 वार्ड मिले। नगर परिषद बुधनी में भारतीय जनता पार्टी को 13 और निर्दलीय 2 प्रत्याशी विजयी घोषित। यहां कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। नगर परिषद नसरुल्लागंज में भारतीय जनता पार्टी के 12, निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 एक प्रत्याशी विजयी घोषित। नगर परिषद रहटी में भारतीय जनता पार्टी के 12 निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 प्रत्याशी विजयी घोषित। सीहोर के जावर में नगर परिषद में भाजपा कुल 10 सीटो पर विजय, कांग्रेस कुल 3 सीट विजय, निर्दलीय कुल 2 सीट पर विजयभाजपा कुल 10 सीटो पर विजय, कांग्रेस कुल 3 सीट विजय, निर्दलीय कुल 2 सीट पर विजयी। वार्ड क्रमांक 1 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 2 भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 5 भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 भाजपा, वार्ड क्रमांक 8 भाजपा, वार्ड क्रमांक 9 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 10 भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 भाजपा, वार्ड क्रमांक 12 भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 15 कांग्रेस जीती। कोठरी नगर परिषद में 7 कांग्रेस, 5 बीजेपी और तीन निर्दलीय जीते। वार्ड क्रमांक 1 कांग्रेस , वार्ड क्रमांक 2 कांग्रेस , वार्ड क्रमांक 3 बीजेपी, वार्ड क्रमांक 4 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 5 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 7 बीजेपी, वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 बीजेपी, वार्ड क्रमांक 10 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 बीजेपी, वार्ड क्रमांक 12 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 बीजेपी, वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 15 निर्दलीय ने जीत दर्ज कराई।
वार्ड नंबर 1 से देवेंद्र भूरा वर्मा विजय, वार्ड नंबर 2 से अनीता दीपक मेवाडा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय, वार्ड नंबर 3 से बीजेपी के जितेंद्र वर्मा विजय, नंबर 4 से कांग्रेस के इकतेआर अहमद मोनू खान विजय, वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हेमंत पप्पू कबाड़ी विजय, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के जरीना गबरु खान विजय, वार्ड नंबर सात से बीजेपी के महेश राठौर की पत्नी विजय, वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्योति निलेश राठौर विजय, वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के शिशिर राठी विजय,वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के आकाश पवार विजय, वार्ड नंबर 11 के अनीता बबलू राजोरिया बीजेपी के विजय,वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के साक्षी मालवीय विजय,वार्ड नंबर 13 के कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम सेमलिया विजय, वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के गोलू मीणा की मम्मी विजय,वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के सोनू जुनैद खान विजय।