भोपाल । निरंतर बरसात और सीहोर के कोलांस नदी का जलस्तर बढऩे से बड़ा तालाब लबालब हो गया है। फुल टैंक लेवल होने में करीब आधा फीट की दूरी है। यदि रात एक इंच बरसात भी होती है तो बड़े तालाब का पानी छलकने लगेगा। शहर को बाढ़ से बचाने के लिए रात में ही भदभदा डेम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार भोपाल में अब तक 70 फीसदी बरसात हो चुकी है। जुलाई माह का कोटा पूरा हो चुका है। भदभदा डेम के गेट खोलने के लिए नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। भदभदा डेम के एई जेडए खान ने बताया कि बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी लबालब चल रही है। इसलिए सुबह और शाम बड़े तालाब के जलस्तर की माप ली जा रही है। मंगलवार शाम को बड़े तालाब का जलस्तर 1666.45 फीट तक पहुंच गया है। जैसे ही बड़े तालाब का जलस्तर 1666.50 फीट तक पहंचेगा तो भदभदा का एक गेट खोल दिया जाएगा।

नौ साल में 16 बार खोला गया भदभदा का गेट
बीते 9 सालों में बड़े तालाब का जलस्तर बढऩे की वजह से 16 बार भदभदा डेम के गेट खोले गए हैं। लेकिन इन वर्षों में दो बार ही ऐसी नौबत बनी, जब जुलाई माह में गेट खोलना पड़ा। बतादें कि 23 जुलाई 2013 और 12 जुलाई 2016 को जुलाई महीने में गेट खोला गया है। वहीं 2017-18 में कम बरसात की वजह से गेट खोलने की नौबत नहीं बनी। जबकि 2019 में अगस्त में नौ बार और 2020 में अगस्त में पांच बार भदभदा का गेट खोला गया है।

अन्य जलाशयों में बढऩे लगा जलस्तर
बड़े तालाब के साथ शहर में मौजूद अन्य जलाशयों के जलस्तर में भी सुधार हुआ है। मंगलवार को केरवा का जलस्तर 1663 फीट पर पहुंच गया है। इसका फुल टैंक लेवल 1673 फीट है। वहीं कोलार डेम का वर्तमान जलस्तर 454.22 मीटर हो गया है, इसका फुल टैंक लेवल 462.02 मीटर है।