इन्दौर । आदिनाथ दिंगबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर एवं सकल दिगंबर जैन समाज इन्दौर की संयुक्त मेजबानी में आर्यिका श्री 105 पूर्णमति माताजी का चातुर्मासिक भव्य मंगल प्रवेश जुलूस शनिवार 9 जुलाई को सुबह 7 बजे गंगवाल बस स्टैंड से निकाला जाएगा। जिसमें पूर्णमति माताजी अपनी 8 साध्वियों के साथ इस मंगल प्रवेश जुलूस में सभी समाज बंधुओं को आशीष प्रदान करेंगी। आर्यिका पूर्णमति माता का यह मंगल प्रवेश जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला जाएगा। जिसमें जैन समाज के बंधु मार्ग में मंच लगाकर अगवानी भी करेंगे।
आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति एवं चातुर्मास संयोजक विपुल बांझल, सचिन सुपारी ने बताया कि संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्या सागर महामुनि राज की परम् शिष्या परम पूज्य 105 स्वर कोकिला आर्यिका पूर्णमति माताजी का मंगल प्रवेश जुलूस गंगवाल बस स्टैंड से प्रारंभ होकर राजमोहल्ला, बड़ागणपति, पीलियाखाल होते हुए छत्रपति नगर स्थित श्री आदिनाथ जिनालय पहुंचेगा। जहां इस इस मंगल प्रवेश जुलूस का समापन होगा। जहां पूर्णमति माताजी सभी श्रावक-श्राविकाओं को धर्मसभा में संबोधित करेंगी।
:: यह संस्थाएं करेंगी अगवानी ::
चातुर्मास संयोजक दिलीप जैन एवं सतीश डब्डेरा ने बताया कि बताया कि आर्यिका श्री 105 पूर्णमति माताजी के मंगल प्रवेश जुलूस में पाश्र्वनाथ ग्रुप, महिला परिषद, नव जागृति बहू मंडल, महिला मंडल, आदर्श बहु मंगल, विद्यासागर पाठशाला की संस्थाओं के पदाधिकारी आर्यिका पूर्णमति माता की अगवानी करेंगे। मंगल प्रवेश जुलूस मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंच लगाकर अगवानी भी की जाएगी।
:: 120 दिन बहेगी प्रवचनों की अमृत वर्षा ::
संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्या सागर महामुनि राज की परम् शिष्या परम पूज्य 105 स्वर कोकिला आर्यिका पूर्णमति माताजी अपनी 8 साध्वियों के साथ इस मंगल जुलूस में शामिल होगी। आर्यिका माता 4 माह लगभग 120 दिन माँ अहिल्या की नगरी इन्दौर में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगी। प्रवचनों में श्री सकल दिगम्बर जैन समाज जनों के साथ ही अन्य राज्यो व शहर के भक्त भी चातुर्मास के इस पावन अवसर पर शामिल होकर धर्मसभा का लाभ लेंगे।