भोपाल।  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक  यूनियंस, जिसमें कि 9 बैंक कर्मचारी- अधिकारी संगठन शामिल हैं एवं यह बैंकिंग उद्योग के करीब-करीब शत-प्रतिशत बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है, के आह्वान पर देश भर के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 27 जून 2022 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल में शामिल होंगे । आंदोलित बैंक कर्मियों की मांग है कि - पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की शुरुआत शीघ्र करो (सभी शनिवार और रविवार को अवकाश), पेंशन अपडेशन शीघ्र करो, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) को समाप्त कर डी ए लिंक्ड पुरानी पेंशन योजना बहाल करो, शेष लंबित मुद्दों का निराकरण शीघ्र करो, कैथोलिक सीरियन बैंक एवं डीबीएस बैंक (लक्ष्मी विलास बैंक) में वेतन संशोधन का विस्तार शीघ्र करो आदि ।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश के कोऑर्डिनेटर वी के शर्मा एवं संयोजक संजीव सबलोक ने बताया कि गत कई वर्षों से बैंक कर्मियों की जायज मांगे लंबित हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा मांगों को अनदेखी कर इनके निराकरण में टालमटोल की जा रही है। बैंक यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय मजबूरी में उठाया गया कदम है। इस राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में चपरासी से लेकर मैनेजर तक शामिल होंगे एवं यह हड़ताल इतनी व्यापक होगी कि बैंकों के ताले भी नहीं खुलेंगे। यदि बैंक प्रबंधन ने इसके बाद भी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों में बैंकिंग उद्योग में और राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएंगी।