अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि हम एक 2 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे फंड करने में यूएई मदद कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत में कृषि पार्क बनाए जाने हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार जुलाई को I2U2 के पहले वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे। उनके अलावे इस समिट में अमेरिका, इसरायल और संयुक्त अरब अमरात के नेता भी शामिल होंगे। वहीं इस समिट के बारे में अमेरिका की ओर से भी बयान जारी किया है। एक वरीय अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले I2U2 समिट में भारत, इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं के साथ भाग लेंगे।उन्होंने कहा है कि I2U2 देशों की भागीदारी इसलिए भी अहम है कि इस समिट में शामिल नेता समिट के दौरान भविष्य में दुनिया के सामने आने वाले खतरों का सामना करने के लिए कैसे एक-दूसरे की साझेदारी के साथ कदम आगे बढ़ाएंगे इस पर चर्चा करेंगे।