मुंबई । बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर टिप्पणी की और मौजूदा दौर की गाली-गलौज से भरी कॉमेडी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया का नाम पहली बार सुना है और उन्हें इस बात की हैरानी है कि लोग आज कॉमेडी को दिलचस्प बनाने के लिए गालियों का सहारा लेते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट शो से जुड़े विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी। अभिजीत ने कहा, “आजकल कॉमेडी करने वाले अपनी मां-बहनों और बेटियों को गालियां देकर हंसी लुटते हैं। सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को गाली देना जैसे एक ट्रेंड बन गया है।” उन्होंने इस मुद्दे पर जावेद अख्तर के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे स्पेनिश खाना बिना मिर्च और सॉस के फीका लगता है, वैसे ही लोग कॉमेडी में भी मसाला डालने के नाम पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। अभिजीत ने यह भी कहा कि हिंदुओं और सनातनियों में फर्क है, और सबसे ज्यादा गालियां खुद हिंदुओं ने ही सनातनियों को दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अब जाकर यह एहसास हुआ कि वह सनातनी हैं और उन्हें अपने धर्म या आस्था को साबित करने के लिए किसी ग्रंथ या पुराण को पढ़ने की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक धर्म एक निजी अनुभूति है, और उसे बार-बार साबित करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि अभिजीत भट्टाचार्य कुछ समय पहले उस वक्त भी विवादों में आए थे जब उन्होंने गायक उदित नारायण का समर्थन किया था। उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला को मंच पर किस किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में अभिजीत ने उन्हें खुलकर सपोर्ट किया था, जिससे वह फिर विवादों में घिर गए थे।