भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना के 79 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मरीजों के आंकडों से अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में एक बार पुन: कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। ये सैंपल शुक्रवार को लिए थे। जांच रिपोर्ट शनिवार सुबह 11 बजे आई है। इनमें सबसे अधिक 29 मरीज इंदौर के हैं और 21 मरीज राजधानी भोपाल के हैं। मरीजों की यह संख्या प्रदेश में कोरोना के फैलने का संकेत दे रही है। इन मरीजों की पहचान 5319 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में हुई है। इस तरह संक्रमण दर 1.5 फीसदी रही।प्रदेश में संक्रमित मिले 79 मरीजों में से 47 ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। तब भी इन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है। ऐसे मरीजों को गंभीर लक्षण नहीं हैं। इन्हें डाक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें भोपाल, इंदौर के अलावा बैतूल, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, सीहोर व उज्जैन शामिल है।कोरोना से जूझ रहे 57 मरीज ठीक भी हो गए हैं। इन मरीजों की पहचान बीते 15 दिनों में हुई थी। ठीक होने वाले मरीजों में भोपाल व इंदौर के मरीज सर्वाधिक है। संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रदेश में शनिवार सुबह तक 305 सक्रिय संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि संक्रमित मरीजों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ना भी तय है। हालांकि जांच का दायरा दूसरे प्रदेशों की तुलना में कम है, इसलिए संक्रमितों की वास्तविक संख्या पता नहीं चल रही है। पूर्व में एक दिन के भीतर 65 से 70 हजार सैंपल लिए जा रहे थे।