1 जुलाई से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। यह टेस्ट 2021 में अधूरी रह गई सीरीज का हिस्सा है। टीम इंडिया के कैंप में हुए कोरोना अटैक के बाद आखिरी मैच को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अधूरी रह गई इस सीरीज को पूरा करने के लिए यूके पहुंच चुकी है। पिछले साल की तुलना में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। फाइनल मैच के लिए ना वो कप्तान रह गया है और ना ही वो कोचिंग स्टाफ, साथ ही पिछले बार जो भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी उनमें से 7 खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।

साल 2021 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो उस समय कप्तान विराट कोहली थे तो हेड कोच की जिम्मेदारी रवि शास्त्री संभाल रहे थे। पहले चार मैचों में टीम के उप-कप्तान अजिक्य रहाणे थे। मगर कोहली अब कप्तानी के पद से इस्तीफा दे चुके हैं, वहीं रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बात रहाणे की करी जाए तो खराब फॉर्म के चलते यह अनुभवी खिलाड़ी भारतीय टीम से अपनी जगह खो बैठा है।