युद्ध के पांच महीने होने के बाद भी रूसी सेना के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रूसी मिसाइलों ने गुरुवार को विन्नित्सिया शहर पर हमला किया, जिसमें दो बच्‍चों समेत 20 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। हमले को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश की नागरिक आबादी पर 'आतंकवाद का एक खुला कृत्य' करार दिया है। यूक्रेन की पुलिस ने कहा कि राजधानी कीव के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर में तीन मिसाइलों ने एक कार्यालय की इमारत को निशाना बनाया और आसपास के आवासीय भवनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मिसाइल हमले ने एक आग को प्रज्वलित किया जो एक आसन्न पार्किंग स्थल में 50 कारों तक फैल गई।