पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में एक नाव के पलटने से 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। सभी सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहीं थी। अधिकारियों ने कहा कि शादी की पार्टी में शामिल हुए अन्य सदस्यों को खोजने के लिए व्यापक खोज अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना रहीम यार खान से लगभग 65 किलोमीटर दूर मचका में हुई, जहां इस समारोह में एक कबीले के 100 लोग शामिल हुए थे। बचाव कार्य के लिए विशेषज्ञ तैराकों, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन सहित करीब 30 बचाव कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 19  शवों को पानी से बाहर निकाला है। यह सभी महिलाओं के शव हैं। जबकि अन्य यात्रियों की तलाश की जा रही है। ओवरलोडिंग और पानी के तेज बहाव के कारण नाव के पलट जाने के बाद से लोग लापता हैं। पंजाब के राजनपुर से करीब 100 लोग शादी की पार्टी से मच्छा लौट रहे थे, जब यह घटना हुई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है।