भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप यानी कि लड्डू गोपाल की पूजा लगभग घरों में की जाती है और इन्हें घर में किसी नन्हें बालक की तरह रखा जाता है. उन्हें खाने पीने की चीजें खुद खाने से पहले अर्पित की जाती हैं. उन्हें स्नान कराना, कपड़े पहनाना और भोग लगाने से लेकर सुलाने तक का ख्याल रखा जाता है. लेकिन जब यह मूर्ति अधिक पुरानी हो जाती है या खंडित हो जाती है तो क्या करना चाहिए?

कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि मूर्ति पुरानी होने पर दूसरी मूर्ति स्थापित करना चाहिए लेकिन क्या जिस मूर्ति की आपने सालों से पूजा की और अपने घर का सदस्य माना उसे घर से बाहर करना ठीक है?

मूर्ति खंडित हो तो क्या करें?
यदि आपके घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति किसी कारणवश खंडित हो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको उसे बदल लेना चाहिए क्योंकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी देवी या देवता की खंडित मूर्ति को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में आप खंडित मूर्ति को किसी साफ या पवित्र स्थान पर रख सकते हैं. आप चाहें तो ऐसी मूर्ति को किसी पवित्र या पूजनीय वृक्ष के नीचे भी रख सकते हैं और उसकी जगह नई मूर्ति घर में स्थापित कर सकते हैं.